अयोध्या न्यूजः महीने में एक बार आते हैं सफाई कर्मी, गंदगी से पटा है सराय चैमल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पूरा बाजार/अयोध्या, अमृत विचार: पूराबाजार ब्लाक की ग्राम पंचायत सराय चैमल का बुरा हाल है। यहां गांव की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। सफाई कर्मी केवल प्रधान के घर दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों में सफाई कर्मियों और प्रधान के प्रति काफी आक्रोश भरा हुआ है। गंदगी से संक्रामक रोगों का भी खतरा बना रहता है। 

विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में श्यामलाल के घर से तालाब तक नाली का बुरा हाल है। नाली गंदगी से बजबजा रही है। गांव के निवासी प्रेम वर्मा, राम सजीवन वर्मा, करिया वर्मा, राम समुझ वर्मा, तालुकदार वर्मा, राकेश वर्मा, निज कुमार वर्मा ने बताया कि नाली गंदगी से चोक हो गई है। गांव में तैनात सफाई कर्मी गांव में दिखाई नहीं देता एक महीने में एक बार आता है प्रधान से मिलकर चला जाता है। यहीं हाल ब्लॉक के सुख्खा इटौरा, ताहिरपुर बरौली, जलालुद्दीन नगर, समैसा, पिलखावां, देवगढ़, समाहाकला, महेशपुर, रोशननगर, मित्रसेनपुर, खुशहालगंज ब्लॉक के अधिकांश गांव का है। 

जबकि ब्लॉक के 54 ग्राम पंचायतों में 94 सफाई कर्मी तैनात है। इस बाबत एडीओ पंचायत रवींद्र वर्मा ने बताया कि सफाई कर्मियों को निर्देश है कि अपने तैनाती वाले गांवों में सुबह 8:00 बजे पहुंच कर पहले सरकारी कार्यालयों उसके बाद धार्मिक स्थलों, और गांव की नाली और गलियों की साफ सफाई करें। यदि कहीं लापरवाही बरती जा रही है तो सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, बोले PM रामगुलाम- हमारे लिए विशेष सम्मान की बात 

संबंधित समाचार