Lucknow News : केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के काफिले से टकराई कार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सुल्तानपुर हाइवे पर शनिवार की सुबह केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व गौरीगंज के विधायक के काफिले की गाड़ी से एक कार टकरा गई जिससे कई गाड़ियां टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई है। हालांकि पुलिस ने चोटिल होने की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के अनुसार केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह व उनके समधी अमेठी के विधायक राकेश प्रताप सिंह काफिले के साथ एक समाराेह में शामिल होने गौरीगंज जा रहे थे। उनका काफिला सुल्तानपुर रोड पर स्थित एचसीएल चौकी के पास पहुंचा था। इसी बीच काफिले में एक लाल रंग की कार आ गई और अनियंत्रित होकर काफिले की एक गाड़ी से टकरा गई। इसके बाद एक-एक कर काफिले की गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कुछ सुरक्षाकर्मी चोटिल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफिले में घुसी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, हालांकि घटना में क्षतिग्रस्त हुई काफिले की गाड़ियों को पुलिस ने जाने दिया। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मनीष कुमार शर्मा ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : सरकार के अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक की वापसी के आदेश पर बीसीआई ने व्यक्त किया संतोष

 

संबंधित समाचार