बदायूं: पति का चल रहा था भाभी से अफेयर, पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
उझानी,अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने पति से भाभी के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। महिला के साथ मारपीट करके उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के प्रयास का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
महिला ने बताया कि साल 2018 में उसकी शादी पास के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। जिसमें उनके पिता ने पांच लाख रुपये खर्च किए थे। उसके पति उत्तराखंड में रहकर नौकरी करते हैं। कुछ दिनों तक पति का व्यवहार ठीक था, लेकिन बाद में मारपीट करने लगा। एक महिला ने पति को उसके भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
विरोध करने पर महिला से मारपीट करके जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का प्रयास किया। महिला भागकर अपने मायके पहुंची। छह महीने से मायके में ही रह रही है। महिला की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: दुग्ध वाहन की टक्कर से तांगा सवार किशोर समेत दो की मौत, एक घायल
