बिजनौर : खाटूश्याम दर्शन करने जाते समय सड़क हादसे में दंपति व बेटे की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल
स्योहारा, (बिजनौर)। राजस्थान के दोसा में एक सड़क हादसे में दंपति व बेटे की मौत हो गई। जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है। नोएडा में प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत महिपाल सिंह चौहान अपनी पत्नी गीता देवी, बेटे ललित और बहू पूजा के साथ खाटूश्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
बिजनौर के गांव गंगाधरपुर सिपाहियोंवाला निवासी महिपाल सिंह चौहान अपने बेटे ललित की शादी के बाद परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर निकले थे। लेकिन रविवार को राजस्थान के दोसा जिले में हुए सड़क हादसे ने उनके जीवन को अंधकार में बदल दिया। परिवार की कार एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे महिपाल सिंह (50), उनकी पत्नी गीता देवी (48) और उनके बेटे ललित (28) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ललित की पत्नी पूजा (25) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग भी फट गए। ललित कार चला रहा था और उसकी पत्नी आगे बैठी थी। जबकि महिपाल और गीता देवी पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। परिवार की इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण राजस्थान रवाना हो गए। महिपाल सिंह चौहान नोएडा में सर्विस करते थे और तीन फरवरी को पुत्र ललित की शादी करने के लिये परिवार सहित गांव आये हुये थे।
ये भी पढ़ें : बिजनौर: समारोह में खाना के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
