बिजनौर: समारोह में खाना के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
बिजनौर, अमृत विचार: जिले के किरतपुर क्षेत्र के गांव औरंगपुर फत्ता में एक समारोह के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। शिविर में चक्कर, उल्टी दस्त से ग्रस्त 150 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया।
किरतपुर क्षेत्र के गांव औरंगपुर फत्ता में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों की खाना खाने के उपरांत हालत बिगड़ गई। जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों का उपचार किया गया। शिविर में चक्कर, उल्टी दस्त से ग्रस्त 150 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया।
क्षेत्र के गांव औरंगपुर फत्ता में गांव निवासी देवेन्द्र सिंह के पोते का नामकरण संस्कार कार्यक्रम था। उक्त कार्यक्रम 21 फरवरी की शाम गांव के रामलीला भवन में आयोजित किया गया था। देवेन्द्र सिंह ने बताया कि खाने में उड़द व कढ़ी चावल बनाये गये थे। कार्यक्रम में आसपास के खेड़ी, बेहड़ी आदि गांवों के लगभग 400 लोग शामिल हुये। खाना खाने के उपरांत 95 प्रतिशत लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये। उन्हें चक्कर, उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिन्हें स्थानीय चिकित्सकों को दिखाया गया।
फूड प्वाइजनिंग की बात गांव में फैल गई। कुछ लोगों को किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने घटना को हल्के में लिया। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई। जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से चिकित्सा अधिकारी डा० शहला रहमान व फार्मासिस्ट विनोद व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर लगाया।
जिसमें 150 चक्कर, उलटी-दस्त के ग्रस्त रोगियों को उपचार हेतु दवाई दी गई। दिवांशु पुत्र युधिष्ठिर, कशिश पुत्री राजेंद्र कुमार, कुलदीप पुत्र रमेश, मुनेश पत्नी अरविंद, तनु पुत्री अरविंद कुमार, कुलदीप पुत्र रमेश, हर्षित पुत्र युधिष्ठिर कुमार, कामिनी राजपूत पत्नी सोहिल राजपूत, सवी पुत्र भीष्म सिंह, निशा कुमारी पत्नी सवी आदि हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरतपुर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बिजनौर : न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध किसान ने डीएम कार्यालय में आग लगा किया आत्मदाह का प्रयास
