बिजनौर : न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध किसान ने डीएम कार्यालय में आग लगा किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिजनौर, अमृत विचार। न्याय नही मिलने से परेशान किसान ने कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया जिसे डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड ने बामुश्किल बचाया, किसान को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
 
मामला जिला कलेक्टर के कार्यालय का है जहां किसान ने डीएम कार्यालय के वेटिंग हाल में मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली, गेट पर तैनात होमगार्ड ने बमुश्किल आग बुझाई। डीएम के आदेश पर थाना कोतवाली शहर पुलिस किसान को थाने ले गई।

थाना कोतवाली शहर के ग्राम भरेरा निवासी विनीत पुत्र गिरीश कुमार  शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे कलक्ट्रेट पहुंचा। डीएम जसजीत कौर से मुलाक़ात कर उन्हें दिए प्रार्थना पत्र में किसान ने कहा की उसकी ग्राम रामपुर बकली में कृषि भूमि है। आरोप है कि उसके चाचा उसे खेती नहीं करने देते और ज़ब वह अपने खेत पर जाता है, तो उसे पुलिस से फ़सल नष्ट करने का आरोप लगते हुए उसे पकड़वा देते है। किसान का यह भी आरोप है कि चाचा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है।

न्याय की आस खो चुके विनित ने वेटिंग हाल में पहुंचते ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। गेट पर मौजूद होमगार्ड देवेंदर सिंह और उनके साथी होमगार्ड ने आग बुझाई। सुचना पर पहुंची थाना कोतवाली शहर पुलिस गिरीश को पकडकर थाने ले गई। उधर डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम सदर को सौंप दी। उल्लेखनीय है कि लगभग डेढ़ दशक पहले भी चकबंदी कार्यालय से शुब्ध किसान अशोक ने भी चकबंदी कार्यालय के बाहर आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था उसी तरह की घटना की होते होते फिर से बची है।

संबंधित समाचार