Sambhal News : महाशिवरात्रि पर संभल में भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने की संभावना, DM राजेंद्र पैंसिया ने किया मंदिरों का निरीक्षण  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल (उप्र)। उत्तर प्रदेाश के संभल जिले में 46 साल बाद खुले खग्गू सराय के प्राचीन श्री कार्तिक महादेव मंदिर और जिले के अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने की संभावना है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "हमने संभल में मंदिरों का निरीक्षण किया है।" 

पिछले साल दिसंबर में 46 वर्ष बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर और कांवड़ियों की अपेक्षित आमद के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा भीड़ खग्गू सराय के कार्तिक महादेव मंदिर, वेरानी शिव मंदिर और सादात बड़ी शिव मंदिर में उमड़ने की संभावना है। व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और टूटी सड़कों से जुड़ी शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान चलाए गए हैं, ड्यूटी लगाई गई है, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और गश्त जारी है। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन और अगली सुबह मेडिकल टीमें मौके पर तैनात रहेंगी। 

इसके अलावा, श्रद्धालुओं की किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक सामान्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की टीमें कांवड़ियों को उनके प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक ले जाएंगी। उन्होंने कहा, "सभी शिव मंदिरों में सीसीटीवी निगरानी होगी और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमें तैनात की जाएंगी।"

कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोल दिया गया था। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढका हुआ ढांचा मिला था। मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और एक शिवलिंग था। यह मंदिर साल 1978 से बंद था। मंदिर के पास एक कुआं भी है जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी। 

ये भी पढे़ं : संभल: हिंदुओं ने घर के दरवाजे पर लिखा 'मकान बिकाऊ' है...मंदिर की जमीन पर कब्जे से खफा 

संबंधित समाचार