संभल: हिंदुओं ने घर के दरवाजे पर लिखा 'मकान बिकाऊ' है...मंदिर की जमीन पर कब्जे से खफा
संभल,अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसी में हिंदू समुदाय के कई परिवारों ने चामुंडा मंदिर की भूमि से कब्जा न हटने से नाराज होकर मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर लगाकर पलायन की चेतावनी दी है। इन लोगों ने लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर चामुंडा मंदिर की भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाने और इस्लामीकरण किए जाने के मामले की जांच कराने की मांग की है।
सिरसी के लोगों ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि सिरसी में हिंदू समाज अल्पसंख्यक है। पूर्व में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के नाम पर इस्लामीकरण किया गया। स्वागत द्वार भी एक समुदाय विशेष के नाम पर लगे। जिसका विरोध करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विशेष समुदाय के लोगों द्वारा चामुंडा मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से उपले रखने का प्रयास करता है। मंदिर को क्षतिग्रस्त करने की मंशा से गोबर, लकड़ी आदि फेंकने का प्रयास करता है। कहा कि चामुंडा मंदिर की भूमि की चाहरदीवारी व जीर्णोद्धार कराया जाए। पूर्व में दिए गए इस्लामीकरण को लेकर प्रार्थना पत्र को लेकर उचित जांच कराने की मांग की। लोगों ने अन्यथा सिरसी से पलायन करने के लिए मजबूर होने की बात कही है। रविवार की रात कुछ लोगों ने घरों पर मकान बिकाऊ है लिखे पोस्टर भी लगा दिए हैं। शिकायकर्ताओं में विमल सिंह, भूकन सैनी, कमलकिशोर, जयपाल, महेश कुमार, पप्पू सिंह, शिवम, हेमचंद, महेंद्र आदि रहे।
