कानपुर: CISF इंस्पेक्टर की भतीजी के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी बोला- 'अगली बार नहीं बचोगी'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना हुई। जहां एक सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर की भतीजी के साथ घर में घुसकर आरोपी ने छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर चचेरा भाई आया। इस दौरान उसके विरोध करने पर आरोपी ने चाकू दिखाकर मारने की कोशिश की।  

कल्याणपुर निवासी कक्षा 12 की छात्रा कल्याणपुर में ही अपनी मां, भाई व एक चचेरे भाई के साथ किराए पर रहती है। पिता कन्नौज में रहकर नौकरी करते हैं। वहीं ताऊ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं। छात्रा की मां ने पुलिस से आरोप लगाया कि शनिवार शाम वह अपने बेटे के साथ जरूरी कार्य से गांव चली गई थी घर पर बेटी व कक्षा 4 में पढ़ने वाला चचेरा भाई मौजूद था।

छात्रा ने बताया कि प्रांशु उर्फ बड्डीलाल ने रविवार को घर के गेट पर आकर घंटी बजाई तथा फोन किया। छात्रा ने जैसे ही गेट खोला, आरोपी ने घर में घुसकर छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर अंदर सो रहा छोटा भाई दौड़ कर आया। इसके बाद आरोपी ने उसको धक्का दिया और भाग गया। छात्रा ने बताया कि आरोपी ने जाते समय धमकी दी कि इस बार तो बच गई, अगली बार नहीं बचोगी। पीड़िता ने फोन कर अपने पिता को सूचना दी। मामले की शिकायत कल्याणपुर थाना में की गई है। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। 

 

संबंधित समाचार