Earthquake: बंगाल की खाड़ी में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। ओडिशा के पुरी के पास मंगलवार की सुबह भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.1 मापी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 10 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई पर आया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का झटका 19.52 उत्तरी अक्षांश और 88.55 पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया। ओडिशा राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि भूकंप का प्रभाव ‘‘ना के बराबर’’ था, क्योंकि इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था। उन्होंने बताया कि भूकंप का झटका ओडिशा के पारादीप, पुरी, बरहामपुर और कुछ अन्य स्थानों पर महसूस किया गया।

संबंधित समाचार