Kanpur में महिला से मारपीट कर बेटी से अश्लीलता: दो घंटे तक घर में बनाया बंधक, जान से मारने की दी धमकी, आरोपियों पर FIR दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश में पड़ोसी ने परिवार से साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ अश्लीलता कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है, कि उन लोगों को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
काकादेव निवासी महिला ने बताया कि बीती 16 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले अमर उर्फ गुल्टू और शाहिल कठेरिया ने परिवार के साथ मिलकर उनके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियो ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की। आरोपितों ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों की दहशत के कारण उनका परिवार दो घंटे तक घर में बंधक बना रहा।
आरोप है कि उनके बेटे को मरवाकर लाश को गायब कर देने की धमकी दी। आरोप है कि काकादेव पुलिस से शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर आफिस में शिकायत की। जिसके बाद काकादेव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।
