अयोध्या: रहस्यमय ढंग से तालाब में हुआ 10 फिट गहरा गड्डा, लाखों की मछलियां हुईं समाहित, जानिए क्या बोले ग्रामीण
तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड अंतर्गत सहसीपुर ग्राम सभा मजरे चौहान का पुरवा में तालाब के अंदर पानी में रहस्यमय ढंग से चंद्र फटने से किसान द्वारा पाली गए मछलियां मर गई और कुछ उसी में समा गई। बताया जाता है कि मत्स्य पालक राम नरेश चौहान व करमजीत दोनों चचेरे भाई हैं। घर के सामने लगभग एक बीघा अपनी जमीन में 10 फीट गहरा तालाब खुदवाकर उसमें कई वर्षों से मत्स्य पालन कर रहे थे। तालाब में सोमवार से धीरे-धीरे पानी कम होने लगा।
मंगलवार की सुबह किसान सोकर उठा तो देखा कि तालाब का सारा पानी सूख गया और तालाब के अंदर लगभग 15 फीट गहरा व 5 से 6 फीट वर्गाकार में ऊपर से जमीन धंस गई। गांव के बुजुर्गों ने आकर बताया कि चंद्र फट गया है और बाकी मछलियां उसी जमीन के अंदर चली गई।
पीड़ित किसान ने बताया कि जो मछलियां कीचड़ में पड़ी थी उनको निकाल कर औने पौने दामों पर बेंच दे रहे हैं। लाखों का नुकसान हुआ है। नायब तहसीलदार बीकापुर रामखेलावन से बात करने पर उन्होंने कहा कि मेला ड्यूटी पर हूं। लेखपाल को भेज कर दिखाता हूं। तालाब में पानी के अंदर चंद्र फटने से क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
यह भी पढ़ें:-Good News: यूपी में होगी 30 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती, सीएम योगी का ऐलान, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन
