श्रीमती' लिखने पर जिला पंचायत अध्यक्ष को नोटिस : अविवाहित भाजपा नेता नेहा सिंह आनंद ने सीएम से की शिकायत
Barabanki, Amrit Vichaar : जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत विवाद में घिरती नजर आ रही हैं। बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद ने उन्हें अधिवक्ता हिसाल बारी किदवई के ज़रिए कानूनी नोटिस भेजा है। विवाद की वजह नेहा सिंह के नाम के आगे 'श्रीमती' शब्द का इस्तेमाल है। सीएम योगी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए नैतिक समर्थन की मांग की है। नेहा सिंह त्रिवेदीगंज तृतीय से निर्दल जिला पंचायत सदस्य हैं।
वह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में राजरानी रावत से हार गई थीं। नेहा सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बताया कि वह अविवाहित हैं। उनका चुनाव नामांकन पत्र और निर्वाचन प्रमाण पत्र भी यही दर्शाता है। लेकिन 2023 से जिला पंचायत की वार्षिक डायरी, कार्यालय के शिलापट्ट, बैनर और विभागीय पत्राचार में उनके नाम के आगे 'श्रीमती' लिखा जा रहा है। नेहा ने इस पर लिखित शिकायत की।
उनका आरोप है कि राजनैतिक विद्वेष के कारण अध्यक्षा ने अपर मुख्य अधिकारी और अभियंता के साथ मिलकर उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। इससे उनके व्यक्तिगत और चरित्र को लेकर लोगों के मन में भ्रम पैदा हो रहा है। नेहा का कहना है कि इस घटना से उनका पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अध्यक्षा पर जिला पंचायत को व्यक्तिगत वैमनस्यता का माध्यम बनाने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- वकीलों का प्रदर्शन, पुतला फूंक लगाए मुर्दाबाद के नारे : ढाई घंटे प्रभावित रहा शहर का ट्रैफिक
