कैसा पैसा, कौन सा पैसा, वसूली के लिए कोई कार्रवाई की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार का नामोनिशान मिटा देंगे; कानपुर में 1.47 करोड़ की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बेकनगंज थानाक्षेत्र की घटना, दो आरोपियों पर रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र में चमड़ा सप्लाई के दौरान एक कारोबारी ने फर्म के दूसरे पार्टनर पर 1.47 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप लगाया है। काफी दिन तक वह रुपये देने में टाला मटोली करता है, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। 

पेंचबाग निवासी कारोबारी गुलजार अहमद के अनुसार वह गुलजार हाइड एंड कंपनी में सह पार्टनर हैं। बताया कि जहांगीर आलम निवासी फोकाड़ अपार्टमेंट स्वरूप नगर विगत 2008 से कार्य करता चला आ रहा है। इस दौरान उन्होंने फर्म को 2,24,08,449 करोड़ रुपये का कच्चा चमड़ा सप्लाई किया और कई तिथियों में 76,14,879 लाख रुपये बैंक से प्राप्त किया। बताया कि शेष रकम 1,47,093,570 करोड़ रुपये अवशेष धनराशि अभी तक बकाया है। 

उन्होंने अनेकों बार जहांगीर और उनके पार्टनर से अपने बकाए रुपयों के लिए बात की तो वह वापस देने के लिए केवल टाला मटोली करते रहे। बताया कि 25 नवंबर 2024 को उनकी मुलाकात जहांगीर आलम से बेकनगंज दादामियां मजार के पास हुई थी। इसके बाद फिर उन्होंने रुपयों की मांग की तो वह गालीगलौज करते हुए बोले कि कैसा पैसा जाओ हम तुम्हारा पैसा नहीं देंगे। 

आरोप है, कि बोला उसकी पुलिस प्रशासन में बहुत पहुंच है। उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। आरोप है, कि धमकी दी कि अगर पैसा वसूली के लिए कोई कार्रवाई की तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार का नामोनिशान मिटा देगें। पीड़ित कारोबारी के अनुसार उन्होंने सारे क्रय विक्रय बैंक द्वारा किए हैं। पीड़ित के अनुसार जहांगीर आलम के आचरण से वह भयभीत हैं। 

आरोप है, कि वह दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति का है। इस संबंध में बेकनगंज इंस्पेक्टर मोहम्मद मतीन के अनुसार पुलिस कमिश्नर के आदेश पर जहांगीर आलम, जहांगीर के अन्य पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, गालीगलौज और आपराधिक विश्वासघात में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- XUV कार नहीं देने पर महिला को दिया जुल्म: कानपुर में ससुर ने दुष्कर्म का किया प्रयास, भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाने का किया प्रयास

संबंधित समाचार