XUV कार नहीं देने पर महिला को दिया जुल्म: कानपुर में ससुर ने दुष्कर्म का किया प्रयास, भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाने का किया प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कोतवाली थानाक्षेत्र की घटना, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज 

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में दहेज में एक्सयूवी (कार) की मांग पूरी न होने पर महिला ने ससुरालीजनों पर बंधक बनाकर प्रताड़ना का आरोप लगाया। आरोप है, कि ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया। घटना की जानकारी पहुंचे भाई और महिला की भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाने का गंभीर आरोप है। आरोप है, कि किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मायके पहुंची और ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सिविल लाइंस निवासी महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 2023 में उनका विवाह उड़ीसा में हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक्सयूवी कार की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच दिसंबर 2023 में ससुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसके बाद वह मायके चली गई। मायके वालों की इज्जत के कारण ससुरालीजन से बातचीत होने के बाद वह दोबारा भाई के साथ पहुंची। 

जहां ससुरालीजन ने उनके साथ भाई को बंधक बनाकर मारपीट की। इतना ही नहीं भाड़े का हत्यारों से उनकी और भाई की हत्या करवाने का प्रयास किया। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मायके पहुंची। जिसके बाद ससुरालीजन उनके परिवार को झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी दे रहे है। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में FB से दोस्ती...शादी का झांसा देकर बनाये संबंध, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार