कानपुर में FB से दोस्ती...शादी का झांसा देकर बनाये संबंध, अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र में फेसबुक से आरोपी ने युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के दबाव बनाने पर आरोपी ने धमकाया। जिसके बाद पीड़िता ने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि जाजमऊ निवासी 23 वर्षीय युवती की कुछ माह पहले मेस्टन रोड मिश्री बाजार निवासी शाहजेब से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता के दबाव बनाने पर आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। साथ ही युवती की अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी। जिस पर पीड़िता ने जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स बाइक खरीदी, एप्पल मोबाइल लिया, घर बनवाया शुरू किया, दिल्ली में टैटू बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट भी लिया; कानपुर के चोरों की कहानी...
