स्पोर्ट्स बाइक खरीदी, एप्पल मोबाइल लिया, घर बनवाया शुरू किया, दिल्ली में टैटू बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट भी लिया; कानपुर के चोरों की कहानी... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सपा विधायक के नंदोई के घर हुई थी 90 लाख की चोरी की घटना 

कानपुर, अमृत विचार। जाजमऊ थानाक्षेत्र के डिफेंस कालोनी में सपा विधायक नसीम सोलंकी के नंदोई टेनरी मालिक जावेद आलम के घर हुई 90 लाख की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटीर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया है। वहीं सरगना की तलाश में टीमें जुट गई हैं। आरोपियों ने चोरी की रकम से ढाई लाख की स्पोर्ट्स बाइक व महंगा मोबाइल खरीदा है।वहीं एक ने अपना घर बनवाना शुरू कर दिया।  

एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के नंदोई जावेद आलम के घर से तीन नकाबपोश चोरों ने मकान के प्रथम तल में घुसकर सोने चांदी के आभूषणों और ढाई लाख रुपये समेत 90 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। घटना के दो हफ्ते बाद पुलिस ने दो आरोपियों पनकी के जे ब्लॉक गुजैनी पतरसा निवासी सागर सिंह उर्फ गुर्जर और गोविन्द नगर के दबौली निवासी व मूल निवासी औरैया के फफूंद अटाबरुआ गांव के विक्रम उर्फ विक्की को सूचना के आधार पर प्योंदी गांव से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 34,200 रुपये, चार मोबाइल समेत चांदी के कुछ आभूषणों को बरामद किया है। आरोपियों का तीसरा साथी फरार है। जो गैंग का सरगना भी है। आरोपी उसी के साथ स्कार्पियो कार में घूम घूमकर चोरी की घटनाओं काे अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद करीब 300 से ज्यादा कैमरों को खंगाला गया। जिसके बाद सर्विलांस की टीम की सहायता से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।

बताया कि आरोपी सागर और विक्रम अपने तीसरे साथी के साथ पूरी रात भर कार से घूमते थे। फिर जिस घर में चोरी मे सफल होने की संभावना दिखती थी। वहां पर घुसकर चोरी करते थे। एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी सागर ने चोरी करने के बाद उन्ही रुपयों से 2.74 लाख की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी। साथ ही 60 हजार की कीमत का एक एप्पल मोबाइल भी खरीद लिया। बताया गया कि आरोपी महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी सागर दिल्ली टैटू बनवाने के लिए भी जाने वाला था। वहीं विक्रम भी चोरी के बाद अपना घर बनवा रहा है। 

उन्नाव के मौरावां थाने से सागर हिस्ट्रीशीटर 

एडीसीपी पूर्वी ने बताया कि आरोपी सागर पर कुल नौ मुकदमे हैं। जिनमें से किदवई नगर, गोविन्द नगर और गुजैनी में दर्ज है। जबकि गोविन्द नगर में ही आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी समेत मारपीट की धारा में मामला दर्ज है। सागर उन्नाव के मौरावां थाने से हिस्ट्रीशीटर भी है। वहीं दूसरे आरोपी विक्रम पर नौबस्ता और कानपुर देहात के भोगनीपुर में चोरी चोरी समेत अन्य धाराओं में कुल पांच मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर की चर्चित महिला कांग्रेस नेता पहुंची रेलबाजार थाने: SO से बोली- पति करना प्रताड़ित, जेठ की रहती गंदी नजर, FIR दर्ज

संबंधित समाचार