Champions Trophy 2025 : बारिश के कारण पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला हुआ रद्द, मेजबान टूर्नामेंट से बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On


रावलपिंडी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया हैं। वहीं मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट में बिना जीत के बाहर हो गई।

मैच रेफरी ने मैदान का निरीक्षण किया और बारिश को देखते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। दोनों टीमें पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी और यह दोनों का आखिरी ग्रुप मुकाबला था।

बारिश के कारण मैच का टॉस भी नहीं हुआ और बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया। बंगलादेश तीन मैचों में दो हार और एक रद्द मैच के साथ एक अंक और माइनस 0.44 नेट रन रेट लेकर तीसरे स्थान पर रही। वहीं मेजबान पाकिस्तान माइनस 1.09 नेट रन रेट के साथ ग्रुप अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही।  इससे पहले मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025 : सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 

संबंधित समाचार