कानपुर में अब जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति: इतने करोड़ रुपये से लाल बंगला-सनिगंवा मार्ग होगा चौड़ा
कानपुर, अमृत विचार। लाल बंगला-सनिगवां मार्ग पर्याप्त चौड़ा नहीं होने के कारण रोज जाम लगता है। इसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा है। काम की अनुमानित लागत 9 करोड़ 60 लाख बताई गई है।
लाल बंगला-सनिगवां मार्ग पर सड़क के दोनों ओर ऑटो, टेपो व ई-रिक्शा के जमावड़े के बीच ठेले और खोमचे वाले दुकानें सजाए रहते हैं। इसकी वजह से मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग का सर्वे कराकर चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का प्रस्ताव तैयार किया।

इसमें काम की लागत 960.87 लाख रुपये होने का आकलन किया गया है। अधिशासी अभियंता अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है, मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा।
