Ranji Trophy: नायर के नाबाद शतक से केरल के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा विदर्भ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नागपुर। दानिश मालेवर (73) और करुण नायर (132 नाबाद) के बीच 182 रन की साझीदारी की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्राफी फाइनल के चौथे दिन शनिवार को केरल के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में चार विकेट 249 रन बना कर अपनी कुल बढ़त को 286 रन कर ली है।

विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 379 रन बनाये थे जिसके जवाब में केरल की पहली पारी 342 रन पर सिमट गयी थी।
मालेवर और नायर की जोड़ी पहली पारी में भी हिट रही थी और दोनो ने टीम को संकट से उबारते हुये चौथे विकेट के लिये 215 रन जोड़े थे। पहली पारी के शतकवीर मालेवर का विकेट अक्षय चंदन ने निकाल कर अपनी टीम को सांस लेने का मौका दिया।

हालांकि करुण नायर की मौजूदगी केरल के लिये संकट का सबब बन सकती है। विदर्भ रविवार को पांचवे और अंतिम दिन के खेल के पहले सत्र में तेज गति से रन बटोरने के बाद केरल को बल्लेबाजी का मौका देकर सीधी जीत की कोशिश कर सकता है, हालांकि केरल के लिये रणजी खिताब को पाने की तमन्ना दूर की कौड़ी साबित होना दिखायी देता है।

यह भी पढ़ें:-Ranji Trophy: मैं इस सवाल के लिए सही व्यक्ति नहीं हूं... टीम इंडिया में वापसी के सवाल जानिए ऐसा क्यों बोले करुण नायर

 

संबंधित समाचार