प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में शादी के बाद दुल्हन का किया अपहरण, देखता रह गया दूल्हा
गुना। मध्य प्रदेश के गुना में एक फिल्मी अंदाज में प्रेमी ने शादी के बाद दुल्हन का अपहरण कर लिया। लेकिन पुलिस त्वारित कार्रवाई करते हुए दुल्हन को देवास जिले से बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक युवती का प्रेम प्रसंग अभिषेक जाटव से चल रहा था, और शादी से पहले वह दो बार उसके साथ भाग चुकी थी।
शादी के बाद जब युवती का पति विक्रम बंजारा के साथ ससुराल ले जा रहा था, तभी उसके प्रेमी ने स्कॉर्पियो वाहन से सवार होकर दूल्हे की कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इस दौरान चाकू से कार के शीशे तोड़ दिए और टायरों को भी गोद दिया। विरोध करने पर आरोपी ने दूल्हे के साथ मारपीट भी की।
इसके बाद प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका का अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कार की जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने के बाद आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी आकाश बंजारा फरार है।
