'...मैंने लालू यादव को बनाया था बिहार का मुख्यमंत्री', विधानसभा में गरजे सीएम नीतीश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में गरजते हुए कहा कि वर्ष 1990 में लालू प्रसाद यादव को उनकी पार्टी के कुछ नेताओं के विरोध के बावजूद उन्होंने ही उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।

नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यादव को पूरा समर्थन दिया।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 1994 में लालू प्रसाद से मतभेद के कारण उन्होंने तब के जनता दल से नाता तोड़ लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राजद ने बिहार में किस तरह का शासन दिया, यह सभी जानते हैं।” विधानसभा में जब तेजस्वी प्रसाद यादव ने सुशासन के दावे पर सवाल उठाने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उन्होंने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा, "राजद के शासनकाल में कैसी अराजकता थी, यह तुम्हें नहीं पता, क्योंकि तब तुम्हारा जन्म भी नहीं हुआ था।"

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Semi Final 2025 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, अब फाइनल का कटाया टिकट

संबंधित समाचार