नगर निगम ने जेसीबी लगाकर किया अतिक्रमण ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

काशीपुर, अमृत विचार। नाले में किये गये अतिक्रमण को सिंचाई विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर हटा दिया। बीती एक मार्च को नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समस्या के निस्तारण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि होटल स्वामी ने माइनर पर अस्थाई कब्जा कर रखा है। तब मेयर ने सिंचाई विभाग से कहा कि वह लिखित शिकायत एसडीएम को करें।

इसके बाद मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता केशव सिंह, अवर अभियंता राजू कुमार, जिलेदार कमलेश कुमार दो जेसीबी लेकर कॉर्बेट होटल पहुंचें। यहां पर मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने टीम को कागज दिखाकर तमाम दलीलें दीं और दो दिन का समय मांगा। टीम ने कहा पूर्व में नोटिस दिए गए, लेकिन लेने से इंकार कर दिया गया। जबकि यह भूमि सरकारी दस्तावेजों में सिंचाई विभाग की है। सिंचाई विभाग की टीम ने दो जेसीबी मशीन के माध्यम से होटल परिसर के अंदर कवर्ड माइनर के स्लैब को ध्वस्त कर दिया। यहां पर विभाग के सीज पर्यवेक्षक जयकिशन शर्मा, सीजपाल आशुतोष के अलावा ठेकेदार कंपनी एसकेटी बिल्डकॉन प्रा.लि. के शशांक गहतोड़ी व बलविंदर सिंह लाडी मौजूद रहे।