होली को लेकर ट्रेनों में वेटिंग शुरू, दिल्ली-देहरादून के यात्री दें ध्यान
हल्द्वानी, अमृत विचार: होली के त्यौहार को लेकर ट्रेनों में सीटें भरने लगी हैं। शहर से प्रमुख रुटों पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में 10 मार्च से ही वेटिंग चल रही है। इस बार 13 मार्च को होलिका दहन और 15 मार्च को छलड़ी मनाई जाएगी। जिसमें अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है, लेकिन 10 मार्च से ही दिल्ली, देहरादून सहित सभी प्रमुख रुटों की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी है। होली से पहले दिल्ली से आने-जाने वाली उत्तराखंड संपर्क क्रांति में 10 मार्च को चेयर कार में 11 की वेटिंग, 11 मार्च को चेयर कार में 11 की वेटिंग और 12 मार्च को 4 की वेटिंग चल रही है।
रानीखेत एक्सप्रेस में 10 मार्च को स्लीपर में 50 की वेटिंग, थर्ड एसी में 43, सेकेंड एसी में 20 और फर्स्ट एसी में 9 की वेटिंग चल रही है। इसी ट्रेन में 11 मार्च को स्लीपर में 64, थर्ड एसी में 39, सेकेंड एसी में 23 और फर्स्ट एसी में 9 की वेटिंग चल रही है। इसी तरह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में भी वेटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें 10 मार्च को एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 2 वेटिंग चल रही है और चेयर कार श्रेणी में भी सीटों की उपलब्धता कम हो रही है। देहरादून को जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस में 11 मार्च को स्लीपर में आरएसी 9, थर्ड एसी में आरएसी 7 और फर्स्ट एसी में 1 सीट वेटिंग में चल रही है, जबकि सेकेंड एसी में मंगलवार शाम तक 46 सीटें उपलब्ध थी। 12 मार्च को स्लीपर में 36, थर्ड एसी में 22, सेकेंड एसी में 22 और फर्स्ट एसी में 1 की वेटिंग चल रही है।
परिवहन निगम भी चलाएगा अतिरिक्त बसें
होली को लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम भी अतिरिक्त बसें चलाएगा। होली से एक-दो दिन पहले रोडवेज स्टेशन में दिल्ली, बरेली, देहरादून, नैनीताल आदि प्रमुख रुटों के यात्रियों की भीड़ रहती है। हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे ने बताया कि दिल्ली के लिए 8 से 10 अतिरिक्त बसें, बरेली, देहरादून और नैनीताल के लिए 2 से 3 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। साथ ही अन्य रुटों पर भी यात्रियों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी।
