मॉडल से साध्वी बनी हर्षा रिछारिया ने किया रामलला का दर्शन-पूजन, युवाओं को लेकर कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। प्रयागराज महाकुम्भ से चर्चा में आई मॉडल हर्षा रिक्षारिया ने बुधवार को अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने ने श्रीरामलला और हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर हर्षा रिक्षारिया ने कहा कि अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है। अयोध्या आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने अगले हफ्ते में बड़ी घोषणा करने की बात भी कही। हर्षा रिक्षारिया ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर आशीर्वाद लिया और कहा कि आगामी दिनों में धर्म के मार्ग पर बढ़ते हुए वह समाज को जागरूक करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए वे विशेष प्रयास करेंगी।

साध्वी ने यह भी बताया कि वर्तमान में समाज विभिन्न जातियों के आधार पर बंटा हुआ है, लेकिन उनका उद्देश्य सभी को एकजुट करना है। इस दिशा में जल्द ही एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी, जो समाज को एकजुट करने में मदद करेगा।

संबंधित समाचार