पानी नहीं आ रहा... रोज 800 रुपये देकर मंगाते हैं टैंकर

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। अभी गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है। उससे पहले ही लोग पानी के लिए तरसने लगे हैं। शहर के मल्ली बमौरी की साकेत, अमरावती, कौशल कॉलोनी और सुरभि कॉलोनी की जनता पानी के लिए परेशान है। आरोप है कि रोजाना 800 रुपए देकर पानी का टैंकर मंगवाना मजबूरी बन गया है।


वार्ड नंबर 48 की इन कॉलोनियों में एक महीने से करीब 35 परिवारों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि पानी की आपूर्ति न होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दैनिक कार्य तो दूर, पेयजल का इंतजाम करने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सुनवाई न होने पर बुधवार को लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। पार्षद मुकुल बल्टूलिया के साथ जल संस्थान के कार्यालय में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि, पानी की लाइन पूरी सूख चुकी है।

पार्षद का कहना है कि जब से शहर की हर गली में गैस पाइप लाइन डालने का काम शुरू हुआ है, पानी की समस्या ज्यादा आ रही है। सड़कें कहां खोदी जा रही है, कैसे काम हो रहा है उसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। 

एक माह से पानी नहीं आ रहा। 800 रुपए देकर पानी का टैंकर मंगवाना पड़ रहा हैं। जल संस्थान के अधिकारी नहीं सुन रहे हैं, जिससे हम बहुत परेशानी में हैं। जल्द समस्या का समाधान किया जाए। -कमला सांगुड़ी, साकेत कॉलोनी 

पानी के नल गर्मी से पहले ही सूख चुके हैं। अभी से पानी के लिए हमें परेशान होना पड़ रहा है, तो गर्मियों में संस्थान कैसे काम करेगा। रविंद्र कुमार पांडे, कौशल कॉलोनी 

पानी नहीं आ रहा है, प्राइवेट टैंकर से रोज हम पानी खरीद कर परेशान हो चुके हैं। आमदनी भी इतनी नहीं है कि हम रोज पानी का टैंकर मंगवा सकें। रूपा देवी, साकेत कॉलोनी 

जितनी तनख्वाह है, उससे ज्यादा का हम पानी मंगवा चुके हैं। अब सामर्थ नहीं है कि और प्राइवेट टैंकरों से पानी पी सकें। समस्या का समाधान नहीं किया तो हम आंदोलन को मजबूर होंगे। -हरीश सांगुड़ी, साकेत कॉलोनी


मल्ली बमौरी की चार कॉलोनियों के लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, जल्द ही उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। -आरएस लौशाली, ईई जल संस्थान 

संबंधित समाचार