लखीमपुर खीरी: मंडी में छुट्टा पशुओं के हमले में बुजुर्ग की मौत, परिवार में छाया मातम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: राजापुर स्थित मंडी परिसर में गुरुवार को गोवंशीय पशुओं के संघर्ष में एक बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गई। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महेवागंज के गांव सिंगारपुर निवासी अब्दुल वहीद उर्फ पप्पू (60) राजापुर मंडी में सब्जी आदि की खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान वहां घूम रहे छुट्टा जानवर आपस में लड़ने लगे। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अब्दुल उन जानवरों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग उन्हें उठाकर नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग भी मंडी पहुंच गए और शव देखते ही रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लावारिस पशुओं का रहता है जमावड़ा
राजापुर मंडी परिसर में अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लावारिस पशुओं का जमावड़ा रहता है, जो आए दिन जान-माल का नुकसान पहुंचाते हैं। मंडी में आढ़तिए सड़े फल और सब्जियां आदि फेंक देते हैं, जिन्हें खाते समय पशु आक्रामक हो जाते हैं और उनमें आपसी संघर्ष हो जाता है। इसी संघर्ष में गुरुवार को बुजुर्ग की जान चली गई।

ऐसा नहीं है कि लावारिस पशुओं के मंडी में घूमने की जानकारी मंडी सचिव या अन्य अफसरों को नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उनके प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदारों ने कोई जरूरी कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी पर सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर के घोंपा चाकू, जानें मामला

संबंधित समाचार