लखीमपुर खीरी: TVS एजेंसी पर सर्विस कराने आए युवकों ने मैनेजर के घोंपा चाकू, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर की एक टीवीएस एजेंसी पर गाड़ी की सर्विस कराने आए तीन लोगों ने मामूली विवाद पर पार्ट्स मैनेजर से गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर उसके पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शहर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी सोनू अवस्थी ने बताया कि वह टीवीएस कंपनी में पार्ट्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 1 मार्च को थाना खीरी के गांव निजामपुर रामदास निवासी पप्पू की गाड़ी क्लेम होकर दी गई थी। बुधवार को पप्पू अपने साथी विराग तिवारी (निवासी रंगीलानगर) और रविंद्र सिंह के साथ सर्विस कराने के बहाने आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने जब गाली देने से मना किया तो धारदार चाकू पेट में मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना से सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर आ गए। कंपनी के कर्मचारी घायल सोनू अवस्थी को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विराग तिवारी, पप्पू और रविंद्र सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: मुंजहा हवाई पट्टी के लिए छह माह में भी नहीं हुआ आधी जमीन का अधिग्रहण 

संबंधित समाचार