Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी: सुसाइड नोट में लिखा- 'कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बची हूं', रिश्तेदार ने की थी दरिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई अब कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बची इससे आहत होकर कदम उठा रही हूं। आरोपी युवक उसका घाटमपुर निवासी रिश्तेदार था, जिसे पुलिस कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।      

चकेरी निवासिनी विधवा महिला फूल बेचकर अपनी 21 वर्षीय छोटी बेटी के साथ रहती थी। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ती थी। पीड़िता की मां ने 7 फरवरी को आरोप लगाया था कि घाटमपुर निवासी रिश्तेदार युवक जनवरी में बेटी को कॉलेज छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया था। जहां होटल ले जाकर नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया था।

इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई थी। फिर वह फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। छात्रा की मां की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाद से पीड़िता काफी परेशान और अवसाद में रहती थी। शुक्रवार दोपहर युवती घर में अकेली थी, इस दौरान उसने गले में दुपट्टे का फंदा लगाकर जान दे दी।

जब मां लौटी तो देखा कि उसका शव फंदे पर लटक रहा है। पुलिस को कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें आरोपी रिश्तेदार के दुष्कर्म से आहत होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है। इस संबंध में चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि युवती से दुष्कर्म के आरोपी रिश्तेदार को जेल भेजा जा चुका है। घटना से आहत होकर युवती ने यह कदम उठाया है।

संबंधित समाचार