दो वाहनों की भिड़ंत, दिल्ली निवासी युवक की मौत
रामनगर, अमृत विचार। बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए है। गुरुवार देर रात रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे 309 पर ग्राम बसई के पास एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देर रात मिली सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, कार में सवार दिल्ली निवासी मलकीत सिंह गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार में कुछ अन्य लोग भी थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। सूचना के बाद परिजन रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंच गए है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
