हल्द्वानी में पुलिस ने 99 वाहनों का काटा चालान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने हल्द्वानी में चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस का डंडा चला है। पुलिस के अनुसार नो पार्किंग में वाहनों की पार्किंग, नो एंट्री जोन में वाहन को ले जाने, ओवरस्पीड व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 99 लोगों का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान काटा गया।  

अभियान का नेतृत्व सीओ ट्रैफिक नितिन लोहनी और निरीक्षक यातायात शिवराज सिंह ने किया। इसके अलावा टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई है कि वह नो एंट्री जोन में अपने वाहन को लेकर नहीं जाएं।  पुलिस के अनुसार शहर में जाम लगने और दुर्घटनाओं के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि कुछ लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं।  पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

संबंधित समाचार