चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बराबरी का मुकाबला, मध्य पूर्व में बढ़ी क्रिकेट की लोकप्रियता : पूर्व कप्तान चारवी भट्ट

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बराबरी का मुकाबला, मध्य पूर्व में बढ़ी क्रिकेट की लोकप्रियता : पूर्व कप्तान चारवी भट्ट

दुबई। यूएई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान चारवी भट्ट पिछले कुछ साल में मध्य पूर्व में खेल की बढती लोकप्रियता से उत्साहित हैं और उनका मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की जीत की संभावनायें बराबर हैं। भारत और न्यूजीलैंड रविवार को फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। मूल रूप से मुंबई की रहने वाली और आठ साल से यूएई की कप्तानी कर रही चारवी ने कहा, यहां क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। लोग बड़ी संख्या में क्रिकेट देख रहे हैं । हर जगह से प्रशंसक आ रहे हैं जो अभ्यास सत्र में, मैच के दिन दिख रहे हैं। 

एक स्थानीय रेडियो स्टेशन के लिये कमेंट्री कर रही भट्ट ने कहा, ये खिलाड़ियों से बात करना चाहते हैं । उन्हें देखना चाहते हैं । यह अद्भुत है। फाइनल को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह 50 . 50 मौका होगा । दोनों टीमें अच्छी हैं। मैंने क्रिकेट खेला है और मुझे पता है कि फील्डिंग कितनी अहम है , खासकर 50 ओवरों के प्रारूप में। भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी बेहतरीन स्पिनर हैं और उन्हें स्पिन को बखूबी खेलना भी आता है। उन्होंने कहा, लिहाजा यह इस पर निर्भर करेगा कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा और कौन लक्ष्य का पीछा करेगा। 

ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy : 2013 के इतिहास को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

ताजा समाचार