बाराबंकी: रुपये के लिए दंपत्ति ने मासूम शिशु की बदली गोद, पुलिस ने खरीददार को दबोचा 

बाराबंकी: रुपये के लिए दंपत्ति ने मासूम शिशु की बदली गोद, पुलिस ने खरीददार को दबोचा 

बाराबंकी, अमृत विचार। एक मां की ममता, पिता की जिम्मेदारी 60 हजार में सरेबाजार बिक गई। मजबूरी चाहे जो भी रही हो, पर खबर हैरान और मायूस कर देने वाली है। एक दंपत्ति ने दो माह के मासूम शिशु का कथित रूप से गोदनामा कर दिया। राज छिप न सका और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शिशु को तलाशने के साथ ही खरीददार को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार बाराबंकी के एक दंपत्ति ने लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में घसियारी मंडी निवासी यासिर नामक व्यक्ति को दो माह का मासूम दे दिया। इसके एवज में दंपत्ति ने 60 हजार रुपये ले लिए, वहीं सौ रुपये में शिशु का गोदनामा लिख दिया गया ताकि कोई सवाल न उठा सके। इसकी खबर पुलिस को लग गई और शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने तत्काल एक टीम बनाकर लखनऊ भेज दी। टीम ने शुक्रवार की देर शाम आरोपी यासिर को दबोचने के साथ ही शिशु को अपने कब्जे में ले लिया। 

खरीददार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। पूरे मामले की रिपोर्ट लिखी जा रही है। मासूम फिलहाल बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है, वन स्टॉप सेंटर में उसकी मां देखभाल कर रही है। यह घटना समाज के उस दर्दनाक चेहरे को उजागर करती है, जहां गरीबी और मजबूरी के आगे इंसान अपने ही खून का सौदा करने को मजबूर हो जाता है। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी हिरासत में है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शिशु स्वस्थ दशा में है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: होली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 34 हजार की मिठाई और खोया कराया नष्ट 

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार