पुलिस में भर्ती होने आए युवक व दोस्तों से कोतवाली के पास लूट
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार : पुलिस में भर्ती होने आए युवक और उसके दोस्तों को बदमाशों ने डरा-धमका कर लूट लिया। बदमाशों ने इस घटना को हल्द्वानी कोतवाली के पास अंजाम दिया। युवकों की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
माछिखेत बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी राहुल सिंह ने बताया कि वह पुलिस भर्ती परीक्षा के हल्द्वानी आया था। उसके पसाथ उसके दोस्त रितिक पाठक और दीपक रौतेला भी थे। तीनों बेरीनाग के रहने वाले हैं। राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा, रविवार रात वह बेरीनाग वापस जाने के लिए रोडवेज के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। गाड़ी का इंतजार करते-करते उन्हें भूख लगी तो वह अपना सामान एक दुकान के बाहर रखकर खाना खाने चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनके सामान के पास दो युवक खड़े थे। उन युवकों ने तीनों दोस्तों को डराना और धमकाना शुरू कर दिया।
शातिरों ने चुपचाप पैसे निकालने को कहा। डरे युवकों ने वही किया और चुपचाप जेब से 23 सौ रुपए निकाल कर शातिरों के हाथ पर रख दिए। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद राहुल साथियों के साथ पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।