बदायूं : तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, बेटा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सोमवार शाम अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती व उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। महिला को रेफर किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों में कोहराम मचा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी चुन्नी लाल (38) पुत्र चितान सिंह अपनी पत्नी मार्गश्री और 10 साल के बेटे भूपेंद्र के साथ सोमवार शाम बाइक से अपनी रिश्तेदार कस्बा अलापुर जा रहे थे। थाना अलापुर क्षेत्र में सखानू स्थित पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आई बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपती और उनका बेटा सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक मौके से भाग गया। हादसे में चुन्नी लाल, मार्गश्री और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सरकारी गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने चुन्नी लाल को मृत घोषित कर दिया। भूपेंद्र को भर्ती किया। वहीं मार्गश्री को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई। पुलिस ने बस पकड़ ली है लेकिन चालक फरार है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में दंपती की मौत हुई थी। उनका बेटा घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। बस पकड़ी गई और चालक फरार है।

हादसे में युवक की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा उस्मानपुर स्थित महावा नदी के पुल के पास रविवार रात हादसा हुआ। किसी वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस युवक के शिनाख्त का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने बताया कि युवक सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहना है। उसका चेहरा बुरी तरह से कुचने की वजह से पहचान में परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : किराए के कमरे में फंदे पर मिला स्वास्थ्य कर्मी का शव

संबंधित समाचार