Holi 2025: अनार बनाएगा रंगों का बादल, चकरघिन्नी से उड़ेगा गुलाल...होली पर बाजार में खूब बिक रहे रंगभरे पटाखे, साउंड भी निकलता

बाजार में आया चंदन का टीका, पानी घोलकर बनाने की जरूरत नहीं

Holi 2025: अनार बनाएगा रंगों का बादल, चकरघिन्नी से उड़ेगा गुलाल...होली पर बाजार में खूब बिक रहे रंगभरे पटाखे, साउंड भी निकलता

कानपुर, अमृत विचार। होली पर इस बार रंग भरे पटाखों की बाजार में धूम है। रंग, अबीर और गुलाब के बीच खरीदार इन पटाखों की खरीदारी में रुझान दिखा रहे हैं। कारोबारियों की माने तो इन रंग भरे पटाखों ने होली के बाजार में तीन फीसदी तक अपना कब्जा कर लिया है। इन पटाखों में रंगों का बादल उड़ाने वाला अनार और गुलाल फेंकने वाली चिकरघिन्नी सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। 

Holi  11

बाजार में इस बार स्टैंडर्ड क्वालिटी के अनार ने भी दस्तक दी है। इस अनार में एक रंग के साथ तीन से पांच रंग के गुलाल फेंकने वाले पटाखे मौजूद हैं। दो सौ रुपये से लेकर आठ सौ रुपये तक मिलने वाले इन अनार खास बात यह है कि यह 30 सेकेंड से लेकर दो मिनट तक गुलाल के बादल हवा में उड़ाता है। इसी तरह बाजार में चकरघिन्नी भी बच्चों को लुभा रही है। बाजार में चंदन का रेडीमेड क्रीमनुमा टीका भी है। 

Holi  1122

चलेगी स्टेनगन, पिचक्का मौजूद

बाजार में पिचकारियों में भी 50 से अधिक वैराइटी मौजूद हैं। नीले रंग की स्टेनगन बच्चों को सबसे अधिक लुभा रही है। इस पिचकारी से ट्रिगर दबाने के साथ ही लगातार रंग निकलता है। इसके अलावा नीचे की टंकी लगी माउजर और छोटे बच्चों की रिवॉल्वर की भी खरीदारी हो रही है। 

Holi  112233

मुखौटे और बाल भी मौजूद 

बाजार में तरह-तरह के मुखौटे और नकली बाल भी हैं। बाजार में जोकर, घोष्ट, स्पाइडरमैन, छोटाभीम सहित अन्य कार्टून कैरेक्टर के मुखोटे खरीदारों को लुभ रहे हैं। मेस्टनरोड के दुकानदार मोहम्मद आफताब ने बताया कि होली पर पिछले दो या तीन साल से मुखौटों और नकली बाल पहनने का चलन कम हो गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में HBTU में एमएससी व एमटेक के चार नए कोर्स: ये फीस की गई निर्धारित

ताजा समाचार

बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही गर्मी, जकड़ रहा डायरिया संग बुखार
हरदोई: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, गलत इलाज का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की माैत: आज कानपुर के बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से खुलेंगे
Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन, बैन किया पाक सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट
पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुये सीएम साय, परिवार को बंधाया ढांढस