आतिशी ने होली पर महिलाओं को मुफ्त LPG सिलेंडर देने के वादे को लेकर BJP पर साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सत्ता में हाल में काबिज हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा होली के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के किये गए वादे पर मंगलवार को सवाल उठाया। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजधानी की महिलाएं भाजपा द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा किये जाने का इंतजार कर रही हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछना चाहती हूं कि क्या वे होली पर दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का अपना वादा पूरा करेंगी या यह भी महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने जैसा एक और जुमला साबित होगा।’’ भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के साथ-साथ होली और दिवाली पर दो बार मुफ्त सिलेंडर मुहैया कराने का वादा किया था। 

भाजपा सरकार ने दिल्ली में गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कराने के लिए महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है और इस योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के लिए अभी पंजीकरण शुरू होना बाकी है। ‘आप’ ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में महिलाओं के बैंक खातों में 2,500 रुपये जमा करने का अपना वादा भी पूरा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- केरल: यूडीएफ का वायनाड पुनर्वास में देरी का आरोप, सरकार ने किया इनकार 

संबंधित समाचार