विजिलेंस ने रजिस्ट्रार कानूनगो घूस लेते दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 
जानकारी के अनुसार विजिलेंस हल्द्वानी की टीम को हेल्प लाइन नंबर 1064 पर शिकायत मिली कि बाजपुर तहसील का रजिस्ट्रार कानूनगो मोहन सिंह निवासी विध्यंवासिनी कालोनी, चैती चौराहा, काशीपुर जमीन का परवाना चढ़ाने के नाम पर 3500 रुपये रिश्वत मांग रहा है।

विजिलेंस हल्द्वानी को जांच सौंपी गयी। विजिलेंस की टीम की ओर से सर्वप्रथम शिकायत का परीक्षण कराया गया। तथ्य सही पाये जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को तहसील बाजपुर से 3500 रूपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

विजिलेंस निदेशक डा. वी. मुरूगेशन की ओर से आम जनता से अपील की गयी कि घूस लेना और देना आपराधिक कृत्य है। यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम करने के बदले में रिश्वत की मांग करता है तो हेल्प लाइन नंबर 1064 पर विजिलेंस को शिकायत करें। उन्होंने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

संबंधित समाचार