बकायदारों के भी लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, जिले में लगे 6,660 मीटर 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी।  ऊर्जा निगम जिले भर में उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जिसके तहत जिले में अभी तक 6660 मीटर लगाए जा चुके हैं। जबकि विभाग को जिले भर में 1.88 लाख नए स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य मिला है। विभाग अपने बकायदार उपभोक्ताओं के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाएगा।  पहले चरण में ऊर्जा निगम के उपकेंद्रों, कार्यालय, अधिकारी और कर्मचारियों के आवासों को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जा रहा है।

दूसरे चरण में सरकारी कार्यालयों और भवनों में नए मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। ऊर्जा निगम ने काम में तेजी लाने को अनुबंधित कंपनी से टीम बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल की रीडिंग ऑटोमेटिक ऊर्जा निगम के कार्यालय पर चली जाएगी और बिल बनकर सीधा उपभोक्ताओं के घर पर पहुंचेगा। यानी स्मार्ट मीटर लगाने के बाद रीडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिल जाएगा।

उपभोक्ताओं पर नहीं बना पाएंगे दबाव
ऊर्जा निगम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि उपभोक्ताओं पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। हालांकि, चरणबद्ध तरीके से घरों में मीटर बदलने का काम होता रहेगा। लेकिन यदि कोई व्यक्ति पहले नया मीटर लगवाना चाहता है तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है।