कानपुर के गंगा बैराज में तेज रफ्तार पिकअप पलटी: हादसे में दो महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, 26 घायल, रायबरेली जा रहे थे...
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात गंगा बैराज पर 40 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान हादसे में नाती व नानी और एक अन्य वृद्धा की दबकर मौत हो गई। वहीं 26 लोग घायल हो गए और 11 पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। देर रात चीखपुकार मचने से राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी कर्नलगंज, नवाबगंज थाना पुलिस सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बाद पिकअप में दबे सभी घायलों को कड़ी मश्क्कत से निकालकर अलग-अलग एंबुलेंसों से हैलट अस्पताल भिजवाया।
जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य का उपचार शुरू किया। पुलिस ने रात में मृतकों के परिजनों को सूचना दी, तो कोहराम मच गया। मृतका महिला के पति की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है।
घटना की तस्वीरें देखिये...
रायबरेली के थाना लालगंज के गांव भोजपुर निवासी 50 वर्षीय कुसुमा देवी उनके 4 माह का नाती शिवा उर्फ कृष्णा और रिश्तेदार 60 वर्षीय सूरजकली की हादसे में मौत हो गई। कुसुमा देवी के बेटे विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि पिकअप में करीब 40 के आसपास लोग बैठे हुए थे। बताया कि सभी रायबरेली के आसपास के गांव के ही हैं, और आपस में रिश्तेदार लगते हैं।
विजय के अनुसार 15 दिन पहले सभी लोग शिवराजपुर के भैसऊं गांव में आलू की बोई फसल को काटने के लिए आए थे। उन लोगों को दिहाड़ी मजदूरी पर लाया गया था। होली त्योहार के कारण सभी मंगलवार देर रात तकरीबन पौने तीन बजे शिवराजपुर से रायबरेली जाने के लिए पिकअप में बैठकर निकले थे। पिकअप गांव का गुड्डू चला रहा था। लोगों के साथ पिकअप में आलू की बोरियों के ऊपर लोग बैठे हुए थे।
विजय के अनुसार गंगा बैराज मैगी प्वाइंट पार करने के बाद रामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया। पिकअप पलटने से दबने के कारण लोगों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान वहां से रात में गुजरने वालों ने हादसा देखा तो 112 नबंर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया।
नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां अधेरा ज्यादा होने के कारण पुलिस को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह, कोहना, स्वरूप नगर, बिठूर, ग्वालटोली समेत सर्किल का फोर्स एंबुलेंस के साथ पहुंच गया। एक-एक घायलों को ग्रामीणों की मदद से उठाकर एंबुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों की टीमों ने लगकर उपचार शुरू किया। हादसे में 50 वर्षीय ममता, 2 वर्षीय कोमल, 38 वर्षीय बिट्टो, 8 वर्षीय रिंकू, 12 वर्षीय दिव्या, 11 वर्षीय विनीता, 13 वर्षीय खुशबू, 40 वर्षीय राम खिलावन, 60 वर्षीय गुड्डी देवी, 19 वर्षीय रोशनी, 15 वर्षीय अभिषेक, 45 वर्षीय रामू, 45 वर्षीय शिवकुमारी, 43 वर्षीय राजकुमार, 12 वर्षीय पिंकू, 18 वर्षीय कंचन, 18 वर्षीय शिवम, 13 वर्षीय चांदनी, 9 वर्षीय राधा और राधिका, 70 वर्षीय श्याम कली, 43 वर्षीय रामसजीवन समेत अन्य घायल हो गए। वहीं अन्य सुरक्षित हैं।
हादसे में राजकुमार, उसकी पत्नी ममता, बेटा पिंकू बुरी तरह से घायल हुए हैं। इनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार फरार चालक गुड्डू की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टता पूछताछ में लोगों से यह पता चला है, कि पिकअप तेज रफ्तार में थी इसी दौरान चालक ने शराब भी पी रखी थी। तीनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर: हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमिका की गला रेतकर की थी नृशंस हत्या...जानें मामला