डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के खिलाफ फिलिस्तीन समर्थकों ने न्यूयॉर्क में निकाली रैली,जानिए क्यों? 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में मंगलवार को सैकड़ों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने मध्य पूर्व, कैंपस विरोध और आव्रजन पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीतियों के विरोध में रैली और मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में वाशिंगटन पार्क से लोअर मैनहट्टन में सिटी हॉल तक मार्च किया, जिसमें से एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पिछले शुक्रवार को, ट्रंप प्रशासन ने न्यूयॉर्क शहर में कोलंबिया विश्वविद्यालय के लिए 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के संघीय वित्त पोषण को यहूदी विरोधी आधार पर रद्द कर दिया और अधिक विश्वविद्यालयों की समीक्षा शुरू की। 

कोलंबिया के स्नातक छात्र महमूद खलील को शनिवार को अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के कर्मचारियों द्वारा उनके विश्वविद्यालय के छात्रावास में गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के स्थायी निवासी खलील ने अप्रैल 2024 में शुरू हुए कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीनी समर्थक विरोध प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खलील के वकील के अनुसार खलील की पत्नी, जो एक अमेरिकी नागरिक है और आठ महीने की गर्भवती है, को भी आईसीई से धमकियां मिलीं। ट्रंप प्रशासन के इन कदमों ने न्यूयॉर्क शहर में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों की एक नई लहर को जन्म दिया है। 

ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, यह आने वाली कई गिरफ़्तारियों में से पहली गिरफ़्तारी है। हम जानते हैं कि कोलंबिया और देश भर के अन्य विश्वविद्यालयों में ऐसे कई छात्र हैं जो आतंकवाद समर्थक, यहूदी विरोधी, अमेरिकी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और ट्रंप प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।” मार्च के दौरान, कई प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीनी झंडे और बैनर लहराए, जिन पर लिखा था, महमूद खलील को आज़ाद करो।’ न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाइपिडी ) के अनुसार मार्च में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के सिटी हॉल पहुंचने पर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि खलील के खिलाफ सुनवाई बुधवार को होनी है, जिसे निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। 

ये भी पढे़ं : भारत और मॉरीशस के बीच अहम समझौते, नया संसद भवन बनाने में सहयोग करेंगे पीएम मोदी

संबंधित समाचार