16 मार्च को जारी होगी BJP के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, जानें किन्हें मिल सकता है मौका

16 मार्च को जारी होगी BJP के जिलाध्यक्षों की लिस्ट, जानें किन्हें मिल सकता है मौका

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी में बीजेपी सरकार 16 मार्च को जिलाध्यक्षों की घोषणा करने वाली है यानी की होली के बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी महेंद्रनाथ पांडेय की मौजूदगी में बुधवार शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर हुई बैठक कर इसका निर्णय लिया। जिलाध्यक्षों का ऐलान एक बैठक के जरिए किया जाएगा। इसमें जिला, क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पहले चरण में 75 से 80 जिलाध्यक्षों की घोषित की जाएगी। संबंधित सूची केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दी गई है।

16 मार्च को जारी होगी भाजपा के जिलाध्यक्षों की लिस्ट

यूपी में भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा 16 मार्च को जारी होगी। इसके लिए सभी जिला चुनाव अधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, पर्यवेक्षक और मंत्री अपने आवंटित जिलों में 15 की रात या फिर 16 की सुबह पहुंचेंगे। जिलाध्यक्षों का ऐलान एक बैठक में किया जाएगा, इसमें जिला, क्षेत्र और प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अभी करीब 85 से 87 के बीच जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। बीजेपी ने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को भागीदारी देने के लिए नियमों को भी थोड़ा शिथिल भी किया है। इस लिस्ट में माना जा रहा है कि कई चौकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। 

आपको बता दें कि भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से 98 जिलों के जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया के लिए काफी गहक चर्चा हुई। वैसे तो जिलाध्यक्षों की घोषणा 30 दिसंबर तक होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी है। इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं की लोगों में आपसी खींचतान और सामाजिक समीकरण ठीक से नहीं बैठ रहा है। जिससे कई जिलों में अध्यक्ष को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है. 

बुधवार शाम आयोजित बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के अलावा प्रदेश के सह चुनाव प्रेक्षक संजय भाटिया और संजीव चौरसिया ने संबोधित किया।

यह भी पढ़ेः Ayodhya में टूरिस्ट के लिए बड़ी खुशखबरी, लगाए जाएंगे Kiosk Board

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री