राम मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम: 4 किलोमीटर लंबी दीवार और गिलहरी की मूर्ति होगी स्थापित
.png)
अयोध्या, अमृत विचार: राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। परिसर की चार किलोमीटर लंबी परिधि में 14 से 16 फीट ऊंची दीवार बनाई जाएगी, जिसके ऊपर 3 फीट का स्टील वायर भी लगाया जाएगा। यह दीवार परिसर की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगी, खासकर आतंकी धमकियों और हमलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दीवार के निर्माण से परिसर को जल, थल और नभ से सुरक्षित किया जाएगा।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि यह दीवार सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और इसके निर्माण में लगभग एक साल का समय लग सकता है। इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर में अंगद टीला के पास गिलहरी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। रामचरितमानस के अनुसार, त्रेतायुग में गिलहरी ने भी राम के काज में अपना योगदान दिया था। उसी भावना को सम्मानित करते हुए यह मूर्ति स्थापित की जाएगी। मंदिर निर्माण समिति ने इस परियोजना को लेकर ट्रस्ट की अगली बैठक में सहमति की योजना बनाई है।सुरक्षा और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में इन महत्वपूर्ण बदलावों के साथ, राम मंदिर परिसर अब और भी सुरक्षा-पूर्ण स्थल बनेगा।
यह भी पढ़ेः Ayodhya में टूरिस्ट के लिए बड़ी खुशखबरी, लगाए जाएंगे Kiosk Board