कासगंज : पुलिस ने 109 पौवा शराब व 15 लीटर कच्ची शराब सहित 6 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

होली को लेकर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

कासगंज, अमृत विचार। होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में अलग-अलग स्थानों से 109 पौवा देशी शराब व 15 लीटर कच्ची शराब के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अमांपुर थाने में अरविन्द कुमार निवासी ग्राम लखमीपुर खुशकरी 30 पौवा देशी शराब, ओमवीर सिंह निवासी सूरतपुर खुशकरी को बरामदगी 23 पौवा अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना सहावर क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी सर्वेश कुमार 26 पौवा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। सोरोंजी कोतवाली क्षेत्र में भूरे निवासी खैरपुर को 5 लीटर कच्ची शराब सहित और कासगंज के गांव पलसरा निवासी अनुपम को 30 पौवा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। थाना ढोलना में  मूलचन्द्र निवासी ग्राम भरसौली को 10 लीटर कच्ची शराब सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : 64 साल बाद होली-रमजान का जुमा एक साथ, इन मस्जिदों में बदला गया नमाज का समय

संबंधित समाचार