संभल : संदिग्ध परिस्थितियों में निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरी नर्स, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भाई ने पुलिस को तहरीर देकर जताई नर्स के साथ दुष्कर्म करने की जताई आशंका

संभल, अमृत विचार। असमोली थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरकर नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे रोते बिलखते परिजनों ने आरोप लगाए। भाई ने अस्पताल संचालक पर हत्या, सीसीटीवी फुटेज डिलीट करने और नर्स के साथ दुष्कर्म करने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर नर्स का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में चार महीने से नर्स का काम कर रही थी। रोजाना की तरह नर्स मंगलवार को शाम काम करने निजी अस्पताल पहुंची थी। देर रात नर्स संदिग्ध परिस्थितियों में निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों को नर्स बेहोशी की हालत में मिली। परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए पाकबड़ा में स्थित निजी अस्पताल में नर्स को भर्ती कराया। गुरुवार को उपचार के दौरान नर्स की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन रोते बिलखते नर्स का शव लेकर निजी अस्पताल आ गए। यहां पहुंचने के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल संचालक व स्टाफ पर छत से धक्का देकर नर्स की हत्या करने सहित अन्य आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर नर्स का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

नर्स के भाई ने दुष्कर्म की आशंका समेत कई आरोप लगाए
नर्स के भाई ने गुरुवार को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। नर्स के भाई ने आरोप लगाया कि मंगलवार की देर रात नर्स के छत से गिरने के बाद निजी अस्पताल के सीनियर कंपाउंडर ने फोन पर अपशब्द कहते हुए बहन को अस्पताल से लेकर जाने व निजी अस्पताल संचालक ने अस्पताल आने को कहा था। तहरीर में आशंका जताई के निजी अस्पताल संचालक व स्टाफ ने छत से नर्स को धक्का दिया होगा क्योंकि हादसे के समय की सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट है। भाई का कहना है कि हो सकता है कि स्टाफ व निजी अस्पताल संचालक ने नर्स के साथ दुष्कर्म भी किया हो।

ये भी पढ़ें - संभल जामा मस्जिद पहुंची एएसआई की टीम, लिया जायजा...फोटोग्राफी भी कराई

संबंधित समाचार