WPL 2025 : मुंबई की कोच चार्लोट एडवर्ड्स बोलीं-शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के शुरूआती विकेटों से मैच हमारे पक्ष में हो गया
मुंबई। मुंबई इंडियंस की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के विकेट जल्दी चटकाने से उनकी टीम को महिला प्रीमियर लीग फाइनल जीतने में मदद मिली। लैनिंग 13 और शेफाली चार रन बनाकर उस समय आउट हुईं जब स्कोर बोर्ड पर 17 रन टंगे थे। जीत के लिए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
चार्लोट एडवर्ड्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमें पता था कि 150 रन का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं होगा लेकिन फाइनल में यह बुरा भी नहीं था। शेफाली अपना चिर परिचित प्रदर्शन नहीं कर सकी और मुझे पता था कि उसका विकेट लेने के बाद हमारे लिए मौका है। उन्होंने कहा, लैनिंग और शेफाली की शुरूआती साझेदारी हमारे लिये पिछले कुछ साल में सिरदर्द रही थी और उन दोनों को जल्दी आउट करने से मदद मिली। यह टीम प्रयासों का नतीजा है।
इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ने 44 गेंद में 66 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए कहा, वह शांतचित्त होकर खेल रही थी। वह काफी प्रतिस्पर्धी है और एक और खिताब जीतना चाहती थी जिसके लिये उसने पूरा प्रयास किया। वह युवा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराती है और विदेशी तथा अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बखूबी काम करती है।
ये भी पढे़ं : WPL 2025: हरमनप्रीत की कप्तानी पारी से मुंबई फिर बना डब्ल्यूपीएल का नया बॉस, दिल्ली नहीं हटा पाई 'चोकर्स' का दाग
