मुरादाबाद : साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर सिपाही ने की आत्महत्या, किराये के कमरे में फंदे से लटका मिला शव
सिपाही अमित कुमार का फाइल फोटो।
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में किराये पर रहने वाले सिपाही ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच-पड़ताल कराने के बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को कमरे में एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपनी गाड़ी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
जनपद अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अटेरना निवासी अमित कुमार (35) पुत्र सोमपाल सिंह यूपी पुलिस का 2016 बैच का सिपाही था। वर्तमान में उसकी ड्यूटी आरक्षी चालक के रूप में डायल 112 पीआरवी पर चल रही थी। परिवार में पत्नी संतोष और दो बेटे ऋषभ और अंसुल उर्फ धैर्य हैं। सोमपाल का परिवार वर्तमान में अमरोहा के गजरौला में मकान बनाकर रह रहा है। अमित मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर 1 में चंद्रप्रकाश के मकान में किराये पर रहता था। रविवार की सुबह किसी समय अमित किराये के कमरे में पर ही रस्सी से फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गया। सुबह मकान के निचले हिस्से में रहने वाले मकान मालिक के परिवार के सदस्य ऊपर गए तो अमित के कमरे का दरवाजा बंद था।
लगभग 10 बजे तक दरवाजा बंद होने पर जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो अमित फंदे पर लटका था। इसकी सूचना तत्काल परिवार वालों और पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके पर जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया गया। अमित कुमार के कमरे में तलाशी के दौरान एक डायरी में एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है।
एसएसपी को संबोधित सुसाइड नोट में अमित कुमार ने अपने ही वाहन पर तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही ओर होमगार्ड चालक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यह भी लिखा है कि उसकी मौत के लिए यही तीनों जिम्मेदार हैं। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मझोला के प्रकाश नगर में आरक्षी चालक का शव फंदे पर लटका मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया गया है। सिपाही के सुसाइड के मामले की जांच कराई जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पीतल से बने उत्पादों की ली जानकारी
