मुरादाबाद पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हैंडीक्राफ्ट इकाइयों का किया भ्रमण, बोलीं-विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में न बरतें लापरवाही, समय से पूरा कराएं कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की निर्माण सामग्री का न हो दुरुपयोग, इसे अधिकारी करें सुनिश्चित : राज्यपाल

मुरादाबाद। रविवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। राज्यपाल ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही न बरती जाए और अधिकारी समय से निर्माण कार्य पूरा कराएं। गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने राज्यपाल को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से संबंधित निर्माण कार्यों की प्रगति पीपीटी के माध्यम से दी।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से निर्माण सामग्री का दुरुपयोग न हो इसको भी अधिकारी देखें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं विश्वविद्यालय में मिलनी चाहिए। कार्यदायीं संस्था के प्रतिनिधि को स्टेटेजिक प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कुलपति और प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर निर्माण कार्यों की अच्छे से मानीटरिंग करने का निर्देश राज्यपाल ने दिया।

4


उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति संबंधी एक ऐप बनाएं जिस पर नियमित रूप से निर्माण कार्यों की प्रगति को अपडेट कराएं। विश्वविद्यालय के सभी ब्लाकों में एक साथ कार्य शुरू कराने के लिए उन्होंने कहा। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के लिए एक इंजीनियर की व्यवस्था की जाए जिसके माध्यम से भी निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता ठीक से सुनिश्चित कराई जाए।

राज्यपाल ने पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय परिसर में बन रहे पुलिस बूथ के निर्माण व गुणवत्ता की नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को बाउंड्रीवाल के साथ ही पौधरोपण भी साथ-साथ कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कुलपति से गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बनने वाले हाॅस्टल की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली। कुलपति को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में कितने प्रोफेसरों की आवश्यकता होगी इसका एक सिस्टमेटिक प्लान बनाकर कार्यवाही आगे बढ़ाएं। विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए नियुक्ति निर्देशों का कड़ाई से पालन करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

5

बैठक में विश्वविद्यालय के सिंबल, विश्वविद्यालय के मोटो, जैम पोर्टल, यूजीसी लिस्टिंग संबंधित सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जी, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, विश्वविद्यालय के कुलपति सचिन माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. संध्या रानी शाक्य, वित्त अधिकारी भृवू नारायण झा, कुलसचिव शशि भूषण, उप कुल सचिव दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुरादाबाद की समृद्ध धरोहर भारतीय संस्कृति को दिला रही वैश्विक पहचान
सर्किट हाउस में बैठक से पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शिल्पग्राम जैन मेटल, मारक्यू इम्पेक्स, जेएस इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट, मार्टको एक्सपोर्ट इकाइयों का भ्रमण किया। राज्यपाल ने धातुओं से निर्मित मूर्तियों, धार्मिक प्रतीकों और कलात्मक शिल्प कार्यों को देखकर और कारीगरों की उत्कृष्ट कृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की यह समृद्ध धरोहर भारत की पारंपरिक कला एवं संस्कृति को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राज्यपाल से मिले सपा विधायक मो.फहीम इरफान
बिलारी। जनपद की निर्यात फर्मों के एक दिवसीय दौरे पर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल मुरादाबाद पहुंचीं। इस दौरान सपा विधायक हाजी मो. फहीम इरफान ने उनका मुरादाबाद आगमन पर आभार व्यक्त किया और होली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के साथ व्यक्तिगत दौरे पर सपा विधायक साथ में मौजूद रहे।

दुनिया में चमकेगा गुजरात-मुरादाबाद की कला का संयोजन
हस्तशिल्प उत्पादों को दुनिया के फलक पर चमकाने में बेजोड़ साबित होने वाली मुरादाबाद की कला और गुजरात में बनने वाले उत्पादों की कला का संयोजन अब दुनिया में भारत का कारोबार एक नई धूम मचाएगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल ने इस संयोजन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार की एक नई परिभाषा गढ़ने के मकसद के साथ रणनीति तैयार की है। उन्होंने इसका खुलासा रविवार को मुरादाबाद में शिल्पग्राम के दौरे के दौरान किया। दिल्ली रोड स्थित शिल्पग्राम में पहुंचीं राज्यपाल और उनकी बेटी ने पीतल के उत्पादों के ढलने से लेकर उनकी छिलाई, पॉलिश, उन पर की जाने वाली नक्काशी की प्रक्रिया देखी और इससे प्रभावित हुईं। 

राज्यपाल ने मुरादाबादी उत्पादों पर की जाने वाली एंब्रॉयडरी और एंबोजिंग के बीच के महीन अंतर को बहुत गौर से समझा। शिल्पग्राम के मैनेजिंग डायरेक्टर नमन जैन ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बेटी अनार पटेल को मुरादाबाद में हस्तशिल्प उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर पैकिंग तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अनार ने कहा गुजरात और मुरादाबाद की कला का कांबिनेशन कर बने उत्पाद दुनिया भर में धूम मचा सकते हैं। इस पर अभी से ही काम शुरू किया जा रहा है। नमन जैन ने बताया कि राज्यपाल शिल्पग्राम की थीम से बहुत प्रभावित हुईं। उन्होंने वहां भव्य शोरूम में मौजूद हस्तशिल्प उत्पादों के लिए आकर्षित होने के साथ ही इनकी मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया, प्राकृतिक वातावरण और गायों की सेवा आदि गतिविधियों में काफी दिलचस्पी दिखाई।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : भाजपा जिलाध्यक्षों के नाम आज होंगे उजागर, बढ़ी उत्सुकता

संबंधित समाचार