Lucknow fire incident : छह झोपड़ियों में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार
Amrit Vichar, Lucknow Desk : मानकनगर थाना अंतर्गत भोलाखेड़ा में रविवार को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे छह झोपड़ियों में अचानक से आग लग गई। जिसमें झोपड़ी में सो रहा एक परिवार सुरक्षित बच निकला। चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम के साथ ही दमकल विभाग को अग्निकांड की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने दो फायर टेंडर की मदद से करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के मुताबिक, भोलाखेड़ा, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे उन्नाव जनपद के पूर्वा तकिया, बीघापुर गांव निवासी रेशमा, उन्नाव में असोहा में कंधरपुर निवासी बागेश्वर, सुल्तानपुर के जामो में बलभददेपुर गांव में रहने वाले हरिकेश, बंथरा के त्रिलोचन खेड़ा निवासी विजय शंकर, बंथरा के त्रिलोचन खेड़ा निवासी कन्हैयालाल और धर्मपती झोपड़ी बना कर रहते हैं। सभी मजदूरी करते हैं। एसएसओ ने बताया कि होली पर रेशमा को छोड़कर सभी मजदूर अपने पैतृक घर गए हुए थे। रविवार करीब 05 बजे रमेशा परिवारिक सदस्यों के संग झोपड़ी में सो रही थी, तभी आग की तपिश व धुएं के गुबार से उसका दम घुटने लगा और उसकी आंख खुल गई। इसके बाद रेशमा ने देखा कि उसकी झोपड़ी धूं-धूंकर जल रही है।
वह शोर मचाती और चीखती-चिल्लाती हुई झोपड़ी से बाहर भागी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नजीता शून्य रहा। चंद मिनट में आग की लपट और भी तेज हो गई। इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए दमकल विभाग को जानकारी दी। एफएसओ ने बताया कि आलमबाग फायर स्टेशन दो फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। करीब 45 मिनट में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड मजूदरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
