एसपी सिटी ने हल्द्वानी में थानों का किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बनभूलपुरा और मुखानी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज सिंह भाकुनी और मुखानी थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता ने अपने–अपने थानों के भवन व मालखाने का निरीक्षण करवाया।

निरीक्षण में एसपी सिटी ने पाया कि थानों व परिसर में साफ सफाई अच्छी थी। मालखाने में माल को अच्छे से तरतीब वार रखा गया है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए थाने में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया किसी भी आकस्मिक स्थिति की तैयारी के लिए पुलिस कर्मियों को लगातार शस्त्राभ्यास कराते रहें। एसपी सिटी ने थाना अभिलेखों को चैक किया और महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रार्थना का तत्काल निस्तारण किया जाए।